मधुपुर : रेल यात्रियों की सुरक्षा देने वाले खुद असुरक्षित, जर्जर भवन है पुलिसकर्मियों का आशियाना
Madhupur, Deoghar : रेल यात्रियों की सुरक्षा करने वाले रेल पुलिस के जवान खुद असुरक्षित हैं. जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं. मघुपुर स्टेशन रोड स्थित जीआरपी का बैरक खस्ताहाल स्थिति में है. रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण जीआरपी के पुलिसकर्मी नारकीय जीवन जी रहे हैं. रेल थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि भवन की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी हादसा हो सकता है. पुलिसकर्मी सहमे रहते हैं. ब्रिटिश काल में बने जीआरपी बैरक की सुध लेने वाला कोई नहीं है. बैरक में फिलहाल रेल पुलिस के 2 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई 2 हवलदार और 10 जवान रहते हैं. इसमें चार कमरा, एक रसोई घर और दो शौचालय है. बरसात में छत से पानी का रिसाव होता रहता है. इससे बचने के लिए प्लास्टिक का सहारा लेना पड़ता है. वे लोग जान को जोखिम में डाल कर रहते हैं. दो शौचालय तो है लेकिन एक ही काम का है. इस संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर सूचित किया गया लेकिन कुछ नहीं हो पाया.
Leave A Comment