हजारीबाग : एनटीपीसी डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव हत्या मामला, एसआईटी पहुंची जेपी कारा
हजारीबाग : एनटीपीसी केरेडारी केही कोल प्रोजेक्ट में पदस्थापित डीजीएम डिस्पैच एंड बिलिंग कुमार गौरव को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दिया है। पुलिस सूत्र की माने तो पुलिस को
अहम सुराग मिला है। जिसको लेकर एसआईटी की टीम रविवार को जेपी कारा पहुंची। वहां कई गैंगस्टर और शूटरों से भी गहन पूछताछ हुई।
यह भी जांच कर रहो है कि कुमार गौरव धोखे का शिकार तो नहीं हुए हैं या फिर शूटरों ने सीधे इन्हीं को टारगेट किया था। हालाकि पुलिस का कहना है कि अब तक उनका लोकल स्तर व एनटीपीसी के इंटरनल में भी किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस ने अब तक ग्यारह लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ हो की है।
डिस्पैच ट्रांसपोटेंशन का कार्य 24 घंटे से बंद
यह भी जांच कर रहो है कि कुमार गौरव धोखे का शिकार तो नहीं हुए हैं या फिर शूटरों ने सीधे इन्हीं को टारगेट किया था। हालाकि पुलिस का कहना है कि अब तक उनका लोकल स्तर व एनटीपीसी के इंटरनल में भी किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस ने अब तक ग्यारह लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ हो की है।
डिस्पैच ट्रांसपोटेंशन का कार्य 24 घंटे से बंद
इधर एनटीपीसों के वरीय पदाधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड का असर कोल ट्रांसपोटेंशन में भी देखने को मिल रहा है। केरेडारी चट्टी बरियातू पकरी बरवाडीह सहित डिस्पैच ट्रांसपोटेंशन का कार्य 24 घंटे से बंद है। एनटीपीसी के पदाधिकारी में दहशत है। कोई भी पदाधिकारी फील्ड में काम करने जाने से असुरक्षित महसूस कर रहे है। सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने के कारण भय का वातावरण है।
इसके पूर्व जब एनटीपीसी का आउटसोर्स कंपनी ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बालू की हत्या हुई थी तब भी उन्होंने घटना के दिन अपनी वाहन छोड़कर दूसरी वाहन का उपयोग किया था। वाहन बदलने के पीछे कोई साजिश थी या कोई परिस्थिति अगर साजिश थी तो साजिश में कौन शामिल था पुलिस इसे भी जांच रही है। पुलिस ने उनके आवास से लेकर उनके प्रोजेक्ट स्थित ऑफिस तक का पिछले कई दिनों का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। घटनास्थल का काल डंप को भी निकाला है साथ ही सीडीआर को भी जांच कर रही है ।यह जानने की कोशिश हो रही है कि अपराधी कब से रेकी कर रहे थे रिकी करने वाले कौन थे किनकी कंटिन्यूटी उनके आसपास बनी हुई थी।
पत्नी एमबीए, उन्हें एनटीपीसी नौकरी दे : अध्यक्ष
कमल राम रजक कोल माइनिग पकरी चरवाडीह नेफी अध्यक्ष ने बताया कि काल की घटना के बाद पदाधिकारी में काफी दहशत का माहौल है। उन्होंने यह भी बताया कि कुमार गौरव की पत्नी एमबीए की हुई है। उन्हें एनटीपीसी नौकरी दे, सभी कर्मी और पदाधिकारी का 50 करोड़ रुपए का बीमा हो। घटना का जल्द से जल्द उद्देदन हो। अगर यह नहीं होगा तो संगठन आगे की रणनीति बनाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि कल से कोयला का डिस्पैच बंद है। यह कोई आंदोलन या हड़ताल नहीं है बल्कि कर्मियों का आक्रोश है।
दो अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज : एसपी
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में कटकमदाग थाना में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। कुछ लोग डिटेन किए गए हैं। जेल में भी पूछताछ हुई है। एनटीपीसी कर्मियों से भी जानकारी ली गई है। अब तक लोकल स्तर पर उनके ऑफिशल स्टेटमेंट में किसी भी तरह का विवाद और थेड सामने नहीं आया है। इसलिए उनके टारगेट में होने के अन्य कारणों की भी जांच हो रही है। कहा की कुछ सुराग मिले हैं बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
Leave A Comment