• Login / Register
  • Jharkhand

    निरसा : होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन

    निरसा: होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर निरसा नया थाना परिसर में बुधवार को देर शाम शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित शांति समिति की बैठक में मुख्यरूप से  निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा,निरसा विडिओ इंद्रलाल ओहदर, अंचलाधिकारी रमेश रविदास एवं शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

    मनचाशीन अधिकारी एवं सदस्यों ने कहा कि होली के दिन शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी साथ ही उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी बैठक की समाप्ति पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल (अबीर) लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी ।

    Leave A Comment