• Login / Register
  • Jharkhand

    निरसा : होली को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    Nirsa, Dhanbad: चिरकुंडा थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने किय. जबकि संचालन माले नेता माणिक गोराई ने. बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संकल्प लिया. बैठक में सभी लोगों से अपील की गई कि वे होली और रमजान के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखें. कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये. पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी. होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी डब्लू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, बादल बाउरी, अजय सिंह, अरुण कुमार, सतु चटर्जी, मोईज खान, शेरू खान, जगरनाथ सिंह, कृष्णा सिंह, राज कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, निशिकांत मिश्रा, कल्याण राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

    Leave A Comment