• Login / Register
  • Jharkhand

    निरसा : झामुमो ने चलाया सदस्यता अभियान, धनबाद जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

    Nirsa : शिवलीबाड़ी गोसिया मस्जिद के समीप गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सदस्यता अभियान चलाया. मौके पर झामुमो जिला संयोजक प्रमुख लखी सोरेन और जिप सदस्य गुलाम कुरैशी मौजूद रहे. अभियान के दौरान काफी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली. लखी सोरेन एवं गुलाम कुरैशी ने सदस्यता लेकर अभियान की शुरूआत की. पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों को फॉर्म भरवा कर उन्हें प्राप्ति रसीद दी गयी. मौके पर गुलाम कुरैशी ने बताया कि झामुमो के महासचिव विनोद पांडे के निर्देश पर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. हमारा लक्ष्य धनबाद जिला में कम से कम 1 से डेढ़ लाख सदस्य बनाने का है. निरसा विधानसभा क्षेत्र में तीस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. 

    Leave A Comment