• Login / Register
  • Jharkhand

    पलामू : कहुआ के पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप

    पलामू : वन प्रक्षेत्र के पंसा गांव में कोयल नदी किनारे कहुआ के पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई जारी है। शुक्रवार को मशीनों से कई बड़े पेड़ काट दिए गए, लेकिन वन विभाग पूरी तरह से मौन बना हुआ है। स्थानीय निवासी संतोष मेहता ने हैदरनगर निवासी उमेश साव पर आरोप लगाया कि वही इस अवैध कटाई के पीछे हैं।

    ग्रामीणों का आरोप है कि यह कटाई वन विभाग की मिलीभगत से हो रही है। उनका कहना है कि इलाके में कई आरा मशीनें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं और इनमें विभाग के कुछ कर्मियों की सीधी संलिप्तता है। कटे हुए पेड़ सीधे इन मशीनों तक पहुंचाए जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जब इस मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई, तो उन्होंने केवल टालमटोल किया और मौके पर जाने की जरूरत तक नहीं समझी।कहुआ के पेड़ पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। यह न केवल मिट्टी कटाव को रोकते हैं, बल्कि नदी किनारे की जमीन को भी मजबूती देते हैं।

    लगातार हो रही कटाई से कोयल नदी के किनारों पर खतरा बढ़ सकता है, जिससे भविष्य में बाढ़ और भू-स्खलन जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कटाई को तुरंत रोका जाए, अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर कार्रवाई की जाए और वन विभाग के उन कर्मियों की जांच हो, जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

    Leave A Comment