• Login / Register
  • Jharkhand

    पलामू : सरना स्थल की जगह दूसरे जगह चारदीवारी का हो रहा निर्माण, विधायक ने सदन में उठाया मामला

    Palamu : पांकी के विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता ने झारखंड विधानसभा में सरना स्थल पर चारदीवारी निर्माण का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पलामू जिले के पांकी प्रखंड के परसावां गांव में कल्याण विभाग द्वारा गलत जगह पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कल्याण विभाग के पदाधिकारी और कनीय अभियंता की मिलीभगत से गलत स्थान पर चारदीवारी का निर्माण हो रहा है. विधायक का कहना है कि सरना स्थल पर चारदीवारी निर्माण करने की जगह श्मशान घाट और डैम पर चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है. लाभुक समिति के अध्यक्ष देवचंद उरांव को इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. दूसरे समुदाय के लोग आदिवासी से जुड़े स्थलों पर निर्माण कार्य करा रहे हैं. विधायक ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने और सही जगह चारदीवारी निर्माण कराने की मांग की.

    घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

    सबसे बड़ी बात है कि रोक के बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता का ख़्याल नहीं रखा जा रहा. घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. 10 एमएम सरिया की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग हो रहा है. चारदीवारी निर्माण लाभुक समिति के माध्यम से हो रहा है लेकिन ठेकेदारी दूसरे समाज के लोग कर रहे हैं. लाभुक समिति के अध्यक्ष देवचन उरांव ने बताया कि कैसे काम पास हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ उन्हें बैंक से पैसा निकालना रहता है. बाकी पूरा कार्य दूसरे लोग करते हैं. यह सब विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पांकी सीओ राजकुंवर सिंह जांच करने परसावां गांव गए हुए थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि सीओ राजकुंवर सिंह के इशारे पर गलत जगह पर चारदीवारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

    Leave A Comment