पलामू : उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ग्रामीणों ने किया विरोध
Palamu : पांकी प्रखंड के ढूब पंचायत के केवाल टोला में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण हो रहा है. भवन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लग रहा है. नाराज ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए इसकी शिकायत पलामू डीसी से की है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. निर्माण कार्य की जांच की जाय. बता दें कि ढूब पंचायत के केवाल टोला में लाखों रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार से इसे लेकर कई बार शिकायत की गयी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की
ग्रामीण संदीप कुमार, संजय भुईयां, लल्लू भुईयां, सुनील कुमार, निक्कू भुईयां सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में घटिया बंगला ईटों का उपयोग हो रहा है. पिलरों में मानक के अनुरूप सरिया नहीं लगाया गया है. इसके कारण पीलर कमजोर हो गये हैं. सीमेंट का उपयोग भी मानक के अनुसार नहीं हो रहा है.
Leave A Comment