पोटका : अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश यात्रा, भक्ति की बही धारा
Potka : हल्दीपोखर मंडल पाड़ा में श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति ने 24 पहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया है. इसे लेकर 151 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. पूरे विधि विधान के साथ कमल तालाब से कलश में जल भरा गया फिर इसे यज्ञ स्थल पर लाया गया. कलश स्थापना के बाद 24 पहर हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हो गयी. इस अवसर पर जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, साहित्यकार सुनील कुमार दे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. आयोजक ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन से विश्व कल्याण, जन कल्याण, गांव की शांति, परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. गांव के प्रत्येक घर से लोग इस हरिनाम संकीर्तन में भाग ले रहे हैं. इस दौरान पूरे गांव में मांस, मछली, लहसुन, प्याज आदि का सेवन वर्जित रहता है. वहीं श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव के साथ हरिनाम और राधे गोविंद के जप में तल्लीन हैं.
Leave A Comment