पोटका : शांति समिति की बैठक, सीओ ने कहा- होली आपसी भाईचारे के साथ मनाएं
Potka : होली के मद्देनज़र पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें अंचल अधिकारी निकिता बाला उपस्थिति रहीं. बैठक में ग्राम प्रधान अध्यक्ष उत्तम सरदार के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सीओ निकिता बाला ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं रंगों का त्योहार है. सभी मिलजुल कर होली मनाएं. तेज बाइक राइडिंग करने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही हुड़दंगियों पर भी पुलिस नजर बनाए रखेगी. वहीं सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने कहा कि अशांति फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. नशे से दूर रहें और गले लगाकर होली का त्योहार मनाएं.
Leave A Comment