• Login / Register
  • Jharkhand

    पोटका : थाना परिसर में लगा भूमि विवाद शिविर, सीओ निकिता बाला ने किया समाधान

    Potka : भूमि विवाद समाधान दिवस पर पोटका थाना परिसर में शिविर लगाया गया. शिविर में भूमि विवाद से संबंधित कई मामले आए. पोटका अंचलाधिकारी निकिता बाला ने जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया. साथ ही आवेदनों पर कर्मचारियों और अमीन की उपस्थिति में चर्चा की गई. कई मामलों के समाधान का प्रयास किया गया. वहीं पूर्व में कोवाली थाने में लगे भूमि विवाद शिविर में छह आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें चार आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि जितने भी मामले आए हैं, सभी मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है. जो नहीं हो पा रहा है, उसे अगले शिविर में समाधान का प्रयास किया जाएगा.

    Leave A Comment