पोटका : रेलवे अंडपास में रिसाव से जल जमाव, लोगों को दिक्कतों करना पड़ रहा सामना
Potka : करोड़ों रुपए की लागत से हाता विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के समीप बना रेलवे अंडरपास लोगों के लिएअ जी का जंजाल बन चुका है. लगातार पानी के रिसाव होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. वहीं पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से पानी लगा रहता है. इस रास्ते से होकर विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, गिरी भारती हाई स्कूल, विद्या निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के हजारों बच्चे आते-जाते हैं. वहीं पानी निकासी के लिए जो छड़ लगाए गए हैं, वह काफी निम्न स्तर का है, जिसके कारण परेशानी हो रही है. आवागमन करने वाले को जान का खतरा भी बना रहता है. स्थानीय शंकर चंद्र गोप ने कहा कि ठेकेदार ने अंडरपास को जैसे-तैसे बनाकर चला गया. कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया, इसके बाद भी इस अंडरपास में सुधार नहीं हो पाया. लगातार पानी रिसाव होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. बारिश में स्थिति और गंभीर हो जायेगी.
Leave A Comment