पोटका : बिना सेफ्टी बेल्ट मजदूरों ने काम करने से किया इनकार, बन रहा जलमीनार
Potka : जल जीवन मिशन के तहत पोटका के कलिकापुर पंचायत के डोकर साईं पहाड़ी पर जलमीनार का निर्माण हो रहा है. इस जलमीनार की निर्धारित क्षमता लाखों लीटर पानी की है. जलमीनार निर्माण के दौरान 90 फीट की ऊंचाई पर बिना सेफ्टी बेल्ट मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया. मजदूरों का कहना है कि बिना सेफ्टी बेल्ट जान का खतरा है. इसलिए जब तक ठेकेदार सेफ्टी बेल्ट किट उपलब्ध नहीं कराते हैं तबतक निर्माण कार्य नहीं करेंगे. उन्हें केवल हेलमेट और जूता दिया गया है, लेकिन सेफ्टी बेल्ट नहीं मिला. वहीं स्थानीय ग्राम प्रधान सोनाराम भूमिज ने कहा कि 24 मीटर ऊंचाई पर मजदूर काम करेंगे तो जान का खतरा बना रहेगा. इसलिए सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध कराया जाय. जलमीनार से कलिकापुर, सौहदा, धिरोल पंचायत में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.
Leave A Comment