पोटका : बालू के अवैध कारोबार से नाराजगी, एसडीओ को सौंपा गया ज्ञापन
Potka : पोटका क्षेत्र में अबैध बालू की ढुलाई और भंडारण को लेकर नाराजगी है. इस पर जल्द रोक लगाने को लेकर आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. विकास परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा, कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन कुमार मित्रा और महासचिव उज्जवल मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम से मिलकर मांग की है कि अवैध बालू पर रोक लगाई जाय. हाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा ने बताया कि हाता-ओडिशा मार्ग और लाइलम घाटी होते हुए भारी मात्रा में ओड़िशा से बालू झारखंड लाया जा रहा है. सरकार को बिना रॉयल्टी दिए ही अवैध भंडारण किया जा रहा है. लाइसेंस किसी के पास नहीं है.
ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा अवैध बालू : नीरूप हांसदा
आदिवासी मूलवासी विकास परिषद का कहना है कि हेंसड़ा, कोवाली, पोटका, कलिकापुर और बाली जुड़ी में भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण कर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. वहीं अबुआ आवास और पीएम आवास बनाने के लिए लाभुकों को ऊंचे दामों में बालू खरीद रहे हैं. साथ ही साथ भारी कमीशनखोरी भी की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार को मांगपत्र सौंपते हुए टास्क फोर्स गठित कर अभिलंब कार्रवाई की मांग की गयी है.
Leave A Comment