• Login / Register
  • Jharkhand

    रघुवर दास के हाथों में होगी झारखंड बीजेपी की कमान ! सिर पर सजेगा अध्यक्ष का ताज !

    झारखंड की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होने के असर नजर आ रहे हैं. यह फेरबदल झारखंड बीजेपी के अंदर होने वाला है. प्रयास लगाए जा रहे हैं कि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास को झारखंड बीजेपी की कमान मिलने वाली है. कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाएगा. विधानसभा चुनाव 2024 में हार के बाद बीजेपी ने शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की रणनीति तैयार की है. इसी बदलाव के अंतर्गत ऐसा कहा जा रहा है कि रघुवर दास के सर पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष का ताज सज सकता है. 

    10 जनवरी को झारखंड बीजेपी में शामिल हुए रघुवर दास 

    पिछले महीने 10 जनवरी को ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास दोबारा से झारखंड की राजनीति में सक्रिय हुए. पिछले 1 महीने से बिना किसी पद पर रहने के बाद अब ऐसी चर्चा है कि शीर्ष नेतृत्व में बदलाव होगा और रघुवर दास झारखंड बीजेपी के भीतर सक्रिय रूप से काम करेंगे और कमान संभालेंगे. 

    रघुवर होंगे अध्यक्ष तो बाबूलाल का क्या होगा? 

    सवाल उठ रहा है कि क्या रघुवर दास को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी भी अध्यक्ष बने रहेंगे? सवाल यह भी है कि क्या बाबूलाल मरांडी एक साथ दो-दो पदों पर आसीन रहेंगे? खैर, बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 

    साल 2014 में रघुवर दास बने थे झारखंड के मुख्यमंत्री 

    साल 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से चुनाव जीतकर रघुवर दास बिहार विधानसभा पहुंचे थे. झारखंड अलग होने के बाद साल 2000 से 2003 तक बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली झारखंड विकास मोर्चा की सरकार में श्रम मंत्री थे. इसके बाद साल 2005 में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त एवं शहरी तथा भवन मंत्री का पद संभाला. रघुवर दास 30 दिसंबर 2009 से 29 में 2010 तक झारखंड के उपमुख्यमंत्री भी रहे. साल 2014 28 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बने और अपने 5 साल का कार्यकाल भी पूरा किया.

    Leave A Comment