रामगढ़ : महिला दिवस पर ABVP का कार्यक्रम, कहा- सशक्त महिला समाज को देती है दिशा
Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा जेएम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनव यादव ने किया. मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम गिरी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया. मौके पर शुभम गिरी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक क्रांति है, जो समाज में महिलाओं को समानता, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए जरूरी है. एक महिला जब आत्मनिर्भर बनती है, तो वह न केवल अपना जीवन बदलती है, बल्कि पूरे समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करती है. यही कारण है कि विश्वभर में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. चाहे वह विज्ञान हो, राजनीति हो, खेल हो या फिर व्यापार. लेकिन यह सफर आसान नहीं था. आज महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर हर चुनौती का पूरे साहस के साथ सामना कर रही हैं. मौके पर जिला एबीवीपी के मीडिया प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत कुमार, नगर सह मंत्री आयुष कुशवाहा, नगर मीडिया प्रभारी लकी नायक, जैन कॉलेज एनएसएस संयोजक शीला सिंह समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे.
Leave A Comment