• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : श्री अग्रसेन स्कूल में विधायक ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

    Ramgarh :  रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित श्री अग्रसेन स्कूल में उद्घाटन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर सभी कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन किया. अतिथियों ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई के तरीके की जानकारी ली और इसे बच्चों के लिए बेहतर बताया. स्मार्ट क्लासेज के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने शैक्षणिक व खेलकूद की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था हाईटेक होती जा रही है. डिजिटल बोर्ड में इनबिल्ट फीचर्स को देखकर कहा जा सकता है कि इसके माध्यम से बच्चों की शिक्षा में और सुधार होगा. बच्चे आधुनिकता की दौड़ में कदमताल कर सकेंगे. इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा और इससे उनकी रुचि बढ़ेगी. छात्र अपने विषय को आसानी से समझ पाएंगे. 

    पुरस्कार मिलने से बच्चे प्रेरित होते हैं : रेखा चौधरी

    वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी ने कहा कि पुरस्कार मिलने से बच्चे और बेहतर करने के लिए मोटिवेट होते हैं. उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने में सहायक होती है. जबकि स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. बच्चों की बेहतरी के लिए हम अपने प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे. प्रवीण राजगढ़िया ने अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया. मौके पर योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, राजेश मंडल, अनूप सिंह, गौतम मुखर्जी, ज्योति सिंह के अलावा करुणा राजगढ़िया, राहुल राजगढ़िया, मुख्तार सिंह उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में अंकित विश्वकर्मा, साधना सिन्हा, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, संतोष कुमार, दीपशिखा कुमारी का खास योगदान रहा.

    Leave A Comment