• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : हेहल बिरहोर गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों को दिये अहम टिप्स

    Ramgarh : रामगढ़ जिले के हेहल बिरहोर गांव में मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन एंड सीमेंट प्लांट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों के सैंकड़ों बीपी, शुगर समेत अन्य रोगों की जांच की और अहम टिप्स दिये. रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर सीबी चतुर्वेदी और डॉ. मुरारी प्रसाद मौके पर मौजूद थे. शिविर में रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गयी. मौके पर प्लांट हेड विभाष तिवारी, प्रवीण कुमार एचआर, मैनेजर दुर्गा पासवान, मनोज कुमार इनवायरमेंट हेड, अजय सिंह कमर्शियल मौजूद थे. प्लांट के अधिकारी ने कहा कि मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देश्य कंपनी के सीएसआर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेक्टर को बढ़ावा देना है ताकि बिरहोर गांव में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे.

    Leave A Comment