रामगढ़ : सीसीएल-आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जन आक्रोश सभा, कई दलों के नेता रहे मौजूद
Ramgarh : रामगढ जिले के मांडू बसंतपुर मे लगातार 12 वें दिन ग्रामीणों ने धरना दिया. सीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी एमओडी के खिलाफ सर्वदलीय विस्थापित संघर्ष समिति ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, भाकपा माले, आजसू, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता बसतपुर के पूर्व मुखिया राजलाल महतो ने किया. जन आक्रोश सभा में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद खीरू महतो मौजूद रहे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी मौके पर उपस्थित थे.
ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग
मौके पर सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि सीसीएल ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका समाधान करे. 320 एकड़ गैर मजरूआ जमीन का सत्यापन कर इसके एवज में ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा दे. तब जाकर नया प्रोजेक्ट शुरू करे. नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही सीसीएल और जिला प्रशासन पर होगी. जन आक्रोश सभा में मांडू प्रमुख चंद्र मनी देवी, बसतपुर मुखिया सरिता देवी, ख़ुशी जिला परिषद सदस्य भोला तुरी, फरहारी महतो, रुपलाल महतो, लाली बेदया, निर्मल महतो, विशून करमाली, रूपलाल महतो, मनु महतो, बसंत महतो, महेश महतो, समीम अंसारी, नरेश हांसदा, उमर अंसारी, बालेसर महतो, राजेंद्र महतो, पंकज महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Leave A Comment