• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : JLKM ने बंद का किया समर्थन, भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का विरोध

    Ramgarh : भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के खिलाफ आहूत बंद का झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने समर्थन किया. रामगढ़ में इसके नेता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. पतरातू लेक रिसॉर्ट के निकट पतरातू-रांची मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने झारखंड में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की निंदा की, साथ ही अनिल टाइगर के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की. जाम की वजह सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर जाम को हटाया. मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के राजेन्द्र बेदिया, सुभान अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग महतो, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोरंजन महतो, इनामुल अंसारी, रफीक अंसारी, दिलीप कुमार इत्यादि मौजूद थे.  

    सड़क जाम के कारण परेशान रहे आमलोग

    वहीं मांडू कुजू नया मोड एनएच 33 मुख्य मार्ग को भी JLKM  के केंद्रीय संगठन मंत्री रवि महतो के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया गया. जाम के कारण स्कूली बस से लेकर एंबुलेंस तक घंटों फंसे रहे. बाद में पुलिस प्रशासन की मदद से जाम को खुलवाया गया. JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री रवि महतो ने हत्याकांड की निंदा की और हत्यारों को पकड़ने की मांग की.

    Leave A Comment