रामगढ़ : जेएमएम ने दो पंचायतों का किया पुनर्गठन, नये चेहरे को भी मिला मौका
Ramgarh : झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी संगठन को धार देने में जुट गयी है. पार्टी के संयोजक मंडली ने रामगढ जिले के मांडू प्रखंड के आरा उत्तरी और आरा दक्षिणी पंचायत का पुनर्गठन किया. बैठक की अध्यक्षता आरा दक्षिणी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने जबकि संचालन अशोक करमाली ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो और विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला के संयोजक मंडली के सदस्य अलख कुमार मांझी उर्फ सोनाराम मांझी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से दोनों पंचायतों का पुनर्गठन किया गया. इसमें कुछ नये चेहरों को भी मौका दिया गया है. आरा दक्षिणी पंचायत में फिर से एक बार इदरीश अंसारी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया जबकि सचिव अशोक करमाली को बनाया गया है. वहीं कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज़ अंसारी बने.
आरा उत्तरी पंचायत के अध्यक्ष बने अली हुसैन
आरा उत्तरी पंचायत के अध्यक्ष पद पर अली हुसैन, सचिव बहराम मांझी, कोषाध्यक्ष इनामूल रब को चुना गया. बैठक में मजहर आलम, मोहम्मद निसार, कलेश गंझू, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद अफरोज, मोहिउद्दीन अंसारी, सुरेश मांझी, मिस्वाहुल हक़, राजेश नायक, छोटू करमाली, रेशमा खातून, रजिया खातून, सोनी देवी, गीता देवी समेत बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave A Comment