रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने लगाया जनता दरबार, आमलोगों की समस्याओं का होगा समाधान
Ramgarh : रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय स्थित रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने जनता दरबार लगाया. मौके पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति को इससे अवगत कराया. मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि आम नागरिकों को अपने छोटे छोटे सरकारी कामों को करवाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं. आमलोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसका समाधान करवाने के लिए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने "जनता दरबार" लगाने की घोषणा की थी. फरियादियों की समस्याओं को संबंधित विभाग व पदाधिकारियों तक पहुंचा कर इसका समाधान करवाया जायेगा. जनता दरबार में 10 लिखित जबकि 13 मौखिक शिकायत दर्ज करवाये गये. जनता दरबार में मुख्य रूप से सदर अस्पताल, नगर परिषद, जिला उद्योग विभाग, छावनी परिषद, सिंचाई विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग ,अंचल कार्यालय, अबुआ आवास से संबंधित आवेदन आये.
Leave A Comment