• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : मेडिकल पीजी में डॉ. जयदीप को मिला गोल्ड, सांसद-विधायक ने दी बधाई

    Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर के रहने वाले डॉ. जयदीप चौधरी ने मेडिकल पीजी में गोल्ड प्राप्त कर इलाके का मान बढ़ाया है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक ने बधाई दी है. डॉ जयदीप कुमार चौधरी ने मेडिकल पीजी में टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने  पिता कुमुद कुमार, माता नूनी बाला देवी, पत्नी डॉ. प्रेरणा चौधरी और रिम्स राँची के सभी शिक्षकों को दिया है. सांडी गाँव के लोगों मे खुशी की लहर हैं. इस अवसर पर परिजनों से मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया हैं.

    शुरू से ही मेधावी छात्र रह चुके हैं डॉ. जयदीप 

    डॉ. जयदीप कुमार चौधरी शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा से की, वहां टॉप किया. इसके बाद उन्होंने बारहवीं की परीक्षा चिन्मय मिशन, बोकारो से उत्तीर्ण किया.  एम.बी.बी.एस. उन्होंने रिम्स, राँची से किया और फिर जेपीएससी के द्वारा मेडिकल अफसर के रूप में गिरिडीह में सेवा दी. फिर एमडी में रिम्स, राँची के एफएमटी विभाग में इनका चयन हुआ. बता दें कि डॉ जयदीप कुमार चौधरी ने विभिन्न परीक्षा में बेहतर अंक से सफलता हासिल कर दर्जनों गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. 

    चिकित्सा सेवा से काफी खुशी मिलती है : डॉ जयदीप

    डॉ जयदीप चौधरी ने कहा कि मेरे लिए चिकित्सा सेवा करना गर्व का विषय है. चिकित्सा सेवा के माध्यम से मानव एवं जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना मुझे अच्छा लगता है. हर व्यक्ति को चिकित्सा सेवा में आना चाहिए ताकि मानव की सेवा कर सकें.

    Leave A Comment