रामगढ़ : नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा, डीडीसी ने की बैठक
Ramgarh : रामगढ़ समाहरणालय में नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें कई दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम विंडो 2 के तहत इंक्लूसिव लाइवलीहुड प्रमोशन इन ट्राइबल ब्लॉक ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तहत हो रहे कार्यों के बारे में बताया गया. पतरातू प्रखंड में वैसी आदिवासी महिलाएं जिन्हें वर्तमान में सरकार की योजनाओं से नहीं जोड़ा गया है या वे किसी भी स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हुई हैं, उन्हें चिन्हित कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है. इसके तहत उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा, उनका खाता बैंक में खोला जाएगा, सुकर पालन-बकरी पालन और मछली पालन को लेकर आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा.
महिलाओं को चिन्हित कर लाभान्वित करें : डीडीसी
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने विभागवार अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिला लीडर, पिरामल फाऊंडेशन केसिल्वेस्टर टोपनो, पीपीआईए फेलो भावेश कुमार, श्वेता वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Leave A Comment