रामगढ़ : एटक का प्रदर्शन, NTPC में नौकरी और मजदूरों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Ramgarh : एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा पतरातू ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने और मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद 9 सूत्री मांग पत्र एनटीपीसी के महाप्रबंधक को सौंपा. मौके पर कामरेड मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली. बाइक रैली यूनियन कार्यालय से कटिया चौक, लेबर गेट होते हुए पीवीयूएनएल के मेन गेट तक पहुंची. इसके बाद रैली जनसभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये.
समय पर वेतन देने की मांग
एटक मजदूर यूनियन की मांग है कि मजदूरों से 12 घंटा काम लेना बंद करें, मजदूरों को समय पर वेतन दें, प्लांट में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को ईएसआई कार्ड, पेमेंट स्लिप, पीएफ कटौती पर्ची, पंच कार्ड निर्गत करें. मासिक वेतन महीने के 1 से 10 तारीख के बीच बैंक खाता में भुगतान करें. प्लांट परिषद में मजदूरों के लिए विश्राम गृह, शौचालय, पेयजल, कैंटीन की सुविधा, मोटरसाइकिल पार्किंग का निर्माण करने की मांग की गयी.
Leave A Comment