• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : नीतीश कुमार का मनाया गया जन्मदिन, जेडीयू को मजबूत बनाने का संकल्प

    Ramgarh :  रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी रैलीगढ़ा में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन मनाया. मौके पर केक भी काटा गया. युवा जेडीयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक ने कहा कि बिहार एक बीमारू राज्य के श्रेणी में आता था. जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया. आज बिहार में सुशासन है. साल 2025 में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तीव्र गति से विकास करेगा. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ और हजारीबाग में जेडीयू को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुमेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक, मनोज राम, संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र लोहरा, राकेश रजक सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

    Leave A Comment