रामगढ़ : गाड़ी से बैटरी चोरी करते हुए चोर धराया, लोगों ने पुलिस को सौंपा
Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा जयप्रकाश नगर में गाड़ी से बैटरी चोरी करते हुए एक चोर को रंगेहाथ दबोच लिया गया. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़ कर भुरकुंडा ओपी पुलिस को सौंप दिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर दूसरा चोर भागने में सफल रहा. बीती रात भुरकुंडा जयप्रकाश नगर स्थित सड़क किनारे राजा कुमार ने अपने पिकअप वाहन को खड़ा किया था. दो चोर गाड़ी से बैटरी खोलकर ले जा रहे थे. इसी दौरान वाहन मालिक राजा कुमार कुछ आवाज सुनी. जब घर से बाहर उसने देखा तो दो चोर बैटरी चोरी कर ले जा रहे थे. इसके बाद उसने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. पकड़े गए चोर का नाम रमेश है जो भुरकुंडा न्यू सरदार कॉलोनी में रहता है. चोर को भुरकुंडा पुलिस को सौंप दिया गया है.
Leave A Comment