• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : कोयला ट्रांसपोर्टिंग से प्रदूषण चरम पर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के हॉस्पिटल कॉलोनी में प्रदूषण से आस-पास के लोग परेशान हैं. कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण प्रदूषण चरम पर है. इससे नाराज ग्रामीणों ने घंटों सड़क जामकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे सीसीएल के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों का कहना है कि हाइवा में ओवरलोड कोयला होने से बीच रोड पर कोयला गिरता रहता है. कोयला का डस्ट प्रदूषण फैला रहा है. भुरकुंडा हाथी दाड़ी माइंस से भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी छठ मंदिर तक प्रदूषण चरम पर है. इसके कारण भुरकुंडा पंचायत सचिवालय और सीसीएल अस्पताल प्रदूषण का दंश झेल रहा है.

    डस्ट साफ हो, पानी का तीन टाइम छिड़काव हो : ग्रामीण

    कंपनी द्वारा पानी का छिड़काव के बाद भी सड़क पर प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जमे हुए डस्ट को रोड क्लिनर मशीन से साफ कर तीन टाइम पानी से पटाने की जरूरत है. वहीं भुरकुंडा सीसीएल परियोजना पदाधिकारी राकेश सत्यार्थी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा. चार मजदूरों को डस्ट उठाने के लिए लगाया गया है. पानी को तीन टाइम पटाने का निर्देश दिया है. फिलहाल बरकासयाल में रोड क्लिनर वाहन की व्यवस्था नहीं है, इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. बहरहाल प्रदूषण को लेकर कई बार आवाज उठायी गयी लेकिन समस्या का मुकम्मल समाधान नहीं हो पाया. इसके अलावे तेज रफ्तार हाइवा से कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और हमेशा ऐसी आशंका बनी रहती है.

    Leave A Comment