• Login / Register
  • Jharkhand

    रामगढ़ : भुरकुंडा में युवक की गला रेतकर हत्या, मौके से चाकू बरामद

    Ramgarh :  रामगढ़ जिले के भुरकुंडा फोरलेन एचपी पेट्रोल पंप के पास एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.  सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो भुरकुंडा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात में जुट गयी. पुलिस ने लोगों की मदद से युवक की पहचान सेंट्रल सौंदा निवासी दीपक पासवान के रूप में की. मिली जानकारी के अनुसार दीपक पासवान भुरकुंडा मॉल में काम करता था. बीती रात अज्ञात लोगों ने चाकू से दर्दनाक तरीके से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है. हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गयी है. वहीं परिजन सदमे में हैं. जब कल दीपक पासवान घर नहीं पहुंचा तो घरवाले परेशान हो गये थे. सुबह उसकी हत्या की खबर सुनी. 

    Leave A Comment