• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : BJP नेता अनिल महतो टाइगर की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, कल रांची बंद

    Ranchi :  बीजेपी नेता अनिल महतो टाइगर की कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत फैल गयी. आजसू ने कल यानी गुरूवार (27 मार्च) को रांची बंद का आह्वान किया है. अपराधियों ने कांके चौक पर भारतीय जनता पार्टी के रांची ग्रामीण जिला के महामंत्री, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो रिम्स पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस बीच एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल : संजय सेठ

    घटना की निंदा करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में निरंकुश हो चुके अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. यह राज्य सरकार पर बड़ा सवाल है.

    Leave A Comment