रांची : बाबूलाल मरांडी होंगे नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गये
Ranchi : झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे. क्योंकि बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डॉ. के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. आज 6 मार्च को दोनों पर्यवेक्षक रांची पहुंचे और बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी कांत बाजपेयी समेत बीजेपी के विधायक मौजूद थे. बता दें कि वर्तमान में बाबूलाल मरांडी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अब सवाल उठ रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसे दी जायेगी. क्योंकि बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद की नीति तय है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम प्रमुखता से उभरा है.
Leave A Comment