रांची : लोगों की समस्या सुनने के लिए डीसी की पहल, ‘Talk To DC’ कार्यक्रम शुरू
Ranchi : रांची के ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को दूर करने के लिए रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ‘Talk To DC’ कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. 8 मार्च को सुबह 11 से 1 बजे तक आम लोग अपने निकटतम पंचायत सचिवालय भवन या प्रज्ञा केंद्रों में जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये DC से सीधे संवाद कर सकेंगे. जिन पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र नहीं हैं, वहां लोग निकटतम पंचायत सचिवालय में जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं. सीधे DC तक अपनी बात पहुंचाने का यह बेहतरीन मौका है. शिकायतों का त्वरित समाधान होगा. नई सूचना तकनीक से गुड गवर्नेंस की दिशा में यह मजबूत कदम है.
जन शिकायत व्हाट्सएप नंबर : अबुआ साथी– 9430328080
Leave A Comment