रांची : सदन में मंत्री हफीजुल हसन का मोबाइल स्पीकर ने करवा दिया जब्त
Ranchi : षष्ठम झारखंड विधान सभा का द्वितीय (बजट) सत्र 2025 का आज यानी शनिवार को 16वां दिन है. सदन की कार्यवाही दिन के करीब 11 बजे शुरू हुई. सत्र के दरम्यान झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन सदन में फोन पर बात करते दिखे. तभी अल्पसूचित प्रश्न पूछ रहे प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के फोन से डिस्टर्ब हो रहे हैं. प्रदीप यादव की आपत्ति के बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मंत्री का फोन जब्त करवा दिया.
Leave A Comment