रांची : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का ऐलान, सहिया की मांगों पर होगा पुनर्विचार
Ranchi : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी ने आश्वासन दिया है कि सहियाओं की मांगो पर सरकार जल्द ही विचार करेगी. जामताड़ा से सहिया सम्मेलन की शुरुआत की गई है. राज्य के प्रत्येक जिले में सहिया सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा. मौका था जामताड़ा में आयोजित सहिया सम्मेलन का. सम्मेलन हेल्थ मिनिस्टर के घर पर आयोजित किया गया ओथा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवा सहिया बहनों के सहयोग से चल रही है. इसलिए उनकी समस्याओं का निदान करना सरकार का दायित्व है. इस कड़ी में जामताड़ा से इसकी शुरुआत की गई है.
प्रत्येक जिले में होगा सहिया सम्मेलन : इरफान
इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में सहिया सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सहिया बहनों की जो भी समस्याएं हैं और जो मांगें हैं, सरकार उस पर फिर से विचार करेगी. जिला से सहिया की समस्या को लेकर जो फीडबैक आएगा, सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत कर कुछ रास्ता निकाला जाएगा. बता दें कि सहिया संघ की ओर से इस दौरान मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया.
Leave A Comment