रांची : मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 25 नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त
- खूंटी के 7, साहेबगंज एवं गोड्डा के 18 बच्चों को किया जाएगा पुनर्वासित
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास ला रहा रंग
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सार्थक प्रयास से मानव तस्करी के शिकार बच्चों को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वासित किया जा रहा है. इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली ने मानव तस्करी के शिकार 25 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. इन्हें वापस झारखंड में पुनर्वासित किया जा रहा है. इन सभी बच्चों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. इन्हें दिल्ली एवं दिल्ली से जुड़े राज्यों के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गया है. एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र नई दिल्ली की नोडल ऑफिसर नचिकेता ने जानकारी दी कि साहेबगंज जिला के दो मानव तस्कर पूनम मरांडी और ईश्वर तुरी को पकड़ा गया. इस दौरान उनकी निशानदेही पर इन बच्चों का रेस्क्यू किया गया. एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र में कार्यरत राहुल सिंह एवं निर्मला खलखो के अथक प्रयास के बाद इन्हें खोज निकाला गया. ये कार्रवाई झारखंड भवन के स्थानीय आयुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर किया गया.
Leave A Comment