रांची : खलारी के ज्वेलरी शॉप में चोरी, 20 लाख के गहने उड़ा ले गये अपराधी
Khalari, Ranchi : रांची जिले खलारी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये के गहने उड़ा लिए. घटना मंगलवार रात की है, जब अज्ञात बदमाशों ने सोनी ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दुकान में पहले भी हथियार के बल पर लूट की वारदात हो चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
Leave A Comment