रांची : 1.45 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश, झारखंड की अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद
Ranchi : झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में झारखंड की अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
बजट की खास बातें
कृषि
- किसानों को ऋण से मुक्त करना
- सूखा से राहत देना
- किसानों को स्वावलंबी बनाना
- बंजर भूमि राईस फैलो योजना और जल निधि उपयोजना के तहत 1200 सरकारी निजी तालाबों का गहरीकरण और जीर्णोद्धार हो रहा है
- इसके कारण 9600 हेक्टेयर कृषि भूमि में अतिरिक्त सिंचाई होगी
- 2025-26 में इसके लिये 203 करोड़ का प्रस्ताव
- कृषि यंत्र वितरण योजना के तहत ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट जैसे कृषि यंत्रों का वितरण हो रहा है
- 2025-26 में 8400 लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा, 140 करोड़ का बजट
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 279 लाभुकों के लिये 255 करोड़ का बजट
- झारखंड स्टेट डेयरी डेवलपमेंट प्लान का गठन और क्रियान्वयन का प्रस्ताव
- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये 350 करोड़ का बजट
- किसानों के फसल के स्टोरेज के लिये 118 गोदाम बनेंगे, 259 करोड़ 52 लाख का बजट
- कृषि के लिये 4587 करोड़ 66 लाख 24 हजार का बजट
ग्रामीण विकास
- MNREGA के तहत 12 करोड़ मानव कार्यदिवस सृजित करने का उद्देश्य
- अबुआ आवास में 2024 में 6 लाख 50 हजार का लक्ष्य था जिसमें 6 लाख 1 हजार आवास को मंजूरी
- 19 हजार आवास हो चुके हैं तैयार
- 2025-26 के लिये 9841 करोड़ 41 लाख का बजट
जल संसाधन
- वृहत एवं मध्यम सिंचाई योजना के लिये 789 करोड़ 20 लाख का बजट
- नई सिंचाई, पुरानी सिंचाई के निर्माण के लिये 136 करोड़
- स्वर्णरेखा परियोजना के लिये 350 करोड़ का बजट
- जल संसाधन के लिये 2257 करोड़ 45 लाख का बजट
पंचायती राज
- 2144 करोड़ रुये का बजट
- महिला, सामाजिक सुरक्षा एंव बाल विकास
- 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख मईयां सम्मान के लिये
- सर्वजन पेंशन के लिये 3850 करोड़ 45 लाख
- इससे 34 लाख लोग लाभान्वित होंगे
- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धी के लिये 310 करोड़
- महिला, सामाजिक सुरक्षा एंव बाल विकास के लिये 22 हजार 23 करोड़ 33 लाख 85 हजार का बजट

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता
- नेतरहाट की तर्ज पर मसलिया , दुमका, खूंटपानी में स्कूल भवन बन रहा है, ये भवन जल्द शुरू हो जाएंगे
- बोकारो के नावाडीह में भी नेतरहाट स्कूल जैसा स्कूल भवन बन रहा है
उच्च शिक्षा
- झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी शुरु होगी
- बाल्मिकी छात्रवृत्ति योजना का मिला तोहफा
- साल में ट्यूशन फी के रूप में 10 लाख, हर महीने पढ़ाई खर्च के लिये 4 हजार का स्टाईपेंड
- 10 वीं और 12 वीं पास छात्रों को कंपटीटीव एग्जाम की तैयारी के लिये मिलेगा लाभ
- अनाथ एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
- 2 स्किल एंड हाईटेक यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रवाधान ताकी युवाओं को व्यवसाईक शिक्षा मिल सके
- रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग,देवघर,धनबाद में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास क्मयूनिकेशन का प्रवाधान
- 5 नई लॉ यूनिवर्सिटी रांची, दुमका, धनबाद, पलामू, हजारीबाग में कोलने का प्रावधान
Leave A Comment