रांची : सविता महतो ने जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन करने का मामला सदन में उठाया
Ranchi/Ichagarh : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने झारखंड विधानसभा के शून्यकाल के दौरान जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन करने का मामला उठाया. विधायक ने चांडिल अनुमंडल के चारो प्रखंड और कपाली नगर परिषद के छूटे हुए गांव की जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन की मांग की. उन्होंने सदन में कहा कि चांडिल अनुमंडल के कपाली नगर परिषद सहित चारो प्रखंड नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू के बहुत सारे राजस्व गांव हैं. जमीन का ब्यौरा अंचल कार्यालय में आज तक ऑनलाइन नहीं हो पाया. इस कारण इन सभी गांवों के बच्चों का आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजात बनाने में दिक्कत हो रही है. सविता महतो ने आसन के माध्यम से सरकार से लोकहित में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वैसे सभी गांवों जिनके जमीन का रिकार्ड ऑनलाइन नहीं हो सका है, उसे ऑनलाइन करने का मांग की. इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो नें दी.
Leave A Comment