रांची : बैंक हड़ताल टली, आमलोगों को राहत
Ranchi : आगामी 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की मांगों पर मुंबई में हुई सुलह बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. बैठक में सरकार और बैंक संघ (IBA) के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा हुई, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आये. UFBU बिहार के संयोजक राजू कुमार सिंह और AIBOC के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने मीडिया को बताया कि मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक कर्मचारियों की कई प्रमुख मांगों पर गंभीरपूर्वक विचार किया गया. बैठक में IBA, वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के प्रतिनिधि और संयुक्त सचिव (DFS) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू करने की दिशा में सरकार सकारात्मक
बैठक के दौरान यह संकेत मिला कि पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू करने की दिशा में सरकार सकारात्मक रुख अपना रही है. वित्त मंत्री और DFS सचिव के बीच इस मुद्दे पर हाल ही में सैद्धांतिक सहमति बनी है, जिससे बैंक कर्मचारियों की इस प्रमुख मांग को जल्द ही पूरा किया जा सकता है. बैठक में नये कर्मचारियों की भर्ती, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और अन्य लंबित मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. IBA ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर भी जल्द ही समाधान निकाला जायेगा.
हड़ताल 2 महीने के लिए स्थगित
UFBU के नेताओं ने बताया कि सकारात्मक वार्ता को देखते हुये हड़ताल को एक या दो महीने के लिये टालने का फैसला लिया गया. हालांकि, यदि समाधान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती, तो बैंक यूनियनें दोबारा हड़ताल पर विचार करेंगी. अप्रैल के तीसरे सप्ताह में एक और बैठक होगी, जिसकी निगरानी मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) दिल्ली खुद करेंगे. यदि उस बैठक में ठोस नतीजे नहीं निकलते हैं, तो बैंक यूनियनें आंदोलन का रास्ता फिर से अपना सकती हैं.
Leave A Comment