• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : राजस्थान के व्यवसायी हत्या मामले का खुलासा, मृतक का कटा सिर बरामद, 2 गिरफ्तार

    Ranchi : रांची के नामकुम पुलिस और खूंटी पुलिस ने मिलकर राजस्थान के व्यवसायी पुखराज की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मृतक का सिर भी बरामद कर लिया. कटे सिर को अपराधियों ने एक खेत में दफना दिया था. व्यवसायी पुखराज की हत्या नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में हुई थी. अपराधियों ने उसका सिर काटकर एक अरहर के खेत में दफना दिया था. मृतक के धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. पुलिस अब इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है.

    Leave A Comment