• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : डबल मर्डर से सनसनी, मरने से पहले बताया कातिल का नाम, 4 दबोचे गये

    Ranchi : राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी.  पुलिस तुरंत एक्शन में आई और 4 कातिलों को दबोच लिया. वहीं, दो अन्य की तलाश जारी है. घटना चान्हो थाना क्षेत्र के आनंदशिला गांव स्थित आश्रम की है. लूटपाट के इरादे से घुसे अपराधियों ने आश्रम के बाबा मुकेश साह (50) और उनके सहयोगी राजेंद्र यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. लहूलुहान हालत में तड़पते राजेंद्र यादव ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को कातिलों के नाम बता दिये. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर जितेंद्र यादव उर्फ छोटू, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 12 हजार रुपये नकद, एक चांदी की सिकड़ी, वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्तौल और जिंदा गोली बरामद किया गया है.

    तुरंत एक्शन में आई पुलिस, मिली सफलता

    राजधानी रांची में हुए डबल मर्डर की घटना से पुलिस ने गंभीरता से लिया. मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी थी. स्पेशल टीम ने राजेंद्र यादव के आखिरी बयान और CCTV फुटेज के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. खलारी DSP रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में खलारी और बुढ़मू थाना की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चारों कातिलों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया कि जब मुकेश और राजेंद्र ने विरोध किया, तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस कांड का खुलासा करने में DSP रामनारायण चौधरी, खलारी थानेदार जयदीप टोप्पो, बुढ़मू थानेदार रितेश कुमार महतो, SI सुरेंद्र कुमार, संजय कुल्लू, संजय कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

    Leave A Comment