दिल्ली से झारखंड की महिला नक्सली गिरफ्तार, पहचान छिपाकर कर रही थी काम
Ranchi : दिल्ली पुलिस ने झारखंड की एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. 23 वर्षीय यह महिला नक्सली पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरु गांव की रहने वाली है. दिल्ली में पहचान छिपाकर रह रही थी. वह पीतमपुरा के महाराणा प्रताप एन्क्लेव में हाउस क्लीनिंग का काम कर रही थी. कई महीनों की निगरानी के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि एनसीआर में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद छापेमारी कर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि वह 2020 में दिल्ली आई थी और फर्जी आधार कार्ड के जरिए नोएडा और दिल्ली में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी.
Leave A Comment