रांची : दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर फायरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी
Ranchi : राजधानी रांची में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. पहले से घात लगाये अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा की गाड़ी पर दनादन गोलियां चलाईं. फायरिंग में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली लगी है. दिनदहाड़े इस दुस्साहसिक वारदात को बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास वाली गली में अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार अपराधी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. आनन-फानन में परिजनों ने विपिन मिश्रा को पास के अस्पताल ले गये. फिलहाल विपिन मिश्रा खतरे से बाहर हैं. सुबह घर से निकलने के बाद ही घात लगाये अपराधियों ने उन पर हमला किया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है. बरियातू पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
कुख्यात मयंक सिंह ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली
इधर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास कुख्यात मयंक सिंह ने ली है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया गया है कि, “Bipin Mishra, पर Ranchi Bariatu में हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूँ… Bipin Mishra, बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी… पूरे JHARKHAND में BIPIN MISHRA के लिए काम करने वाले सभी पेटी कोट्रैक्टर, sub – Contractor, Transporter को चेतावनी है कि BIPIN MISHRA का काम बंद करो….. वर्ना एक–एक को गोली मारूंगा… किसी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे”
Leave A Comment