रांची : सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति का राजधानी बंद, मिलाजुला असर
Ranchi : राजधानी स्थित सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति ने आज (शनिवार को) रांची बंद का आह्वान किया. बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. सुबह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में टायर जलाकर आगजनी की गयी. कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही. बंद समर्थकों ने कई स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. वहीं पुलिस यातायात को दुरुस्त करने के लिए जद्दोजहद करती रही. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. हिनू चौक पर बंद समर्थकों ने वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी. किसी भी प्रकार की वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गयी. वहीं कोकर में सुबह 8 बजे से जाम लगी रही. लालपुर चौक पर भी आवागमन बंद रहा.

क्या है मामला?
बता दें कि आदिवासी संगठन रैंप हटाने की मांग कर रहे हैं... कहना है कि सिरमटोली सरना स्थल पर हजारों लोग पहुंचते हैं. फ्लाइओवर रैंप की वजह से परेशानी होगी.

Leave A Comment