रांची : लकड़बग्घों का खौफ, रातभर जागकर पहरा दे रहे गांववाले
Ranchi : राजधानी रांची से सटे ओरमांझी प्रखंड के बरवे, महुआ टोली, रिगा टोली और चारी गांव के लोग इन दिनों लकड़बग्घों के खौफ में जी रहे हैं. बीते सप्ताहभर से जंगल से आये 4 से 8 लकड़बग्घों का झुंड अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में घुस रहा है. अब तक करीब 20 बकरियों को अपना शिकार बना चुका है. डर के साये में जी रहे ग्रामीण अब लाठी-डंडे लेकर पहरा देने को मजबूर हैं. दिन में खेती-किसानी छोड़कर लकड़बग्घों की तलाश में टोली बनाकर जंगल की खाक छान रहे हैं. गांव के मुखिया का कहना है कि वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजे की बात तो दूर, ब्लॉक प्रशासन ने अब तक मृत बकरियों के नुकसान पर कोई मदद मुहैया नहीं कराई. इस मामले पर अंचलाधिकारी उज्जवल सोरेन ने कहा कि एसडीओ से बात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. जिनका नुकसान हुआ है, वे अंचल में आवेदन दें. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने कहा कि वन विभाग को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिये जायेंगे.
Leave A Comment