• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : अनिल टाइगर हत्याकांड को लेकर बंद, सड़क पर उतरे बंद समर्थक, कई नेता गिरफ्तार

    Ranchi : भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद को लेकर बंद समर्थक सड़क पर उतरे. सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं रांची पुलिस भी अलर्ट मोड में दिखी. सुबह से ही रांची पुलिस सड़कों पर उतर बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने में जुटी रही. इस दौरान अरगोड़ा पुलिस ने भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को गिरफ्तार किया. सामाजिक नेता भैरों सिंह को रांची पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं धुर्वा बस स्टैंड से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.


    बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क को किया जाम

    बता दें कि बंद को भाजपा, आजसू समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया था. सुबह पौने 8 बजे से ही रातू चौक और धुर्वा बस स्टैंड के पास बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. बंद समर्थकों का आक्रोश हर जगह देखने को मिला. आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है. गोंदली पोखर चौक को बंद समर्थकों ने सुबह से ही जाम कर दिया था. बंद समर्थक अनिल महतो टाइगर हत्या का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

    Leave A Comment