• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : सोनू मुंडा हत्याकांड मामला, आरोपी रामकुमार यादव ने अपनी संलिप्तता की स्वीकार

    Ranchi : रांची नामकुम थाना के जोरार बस्ती में हुई पत्थरबाजी और मारपीट की हिसंक घटना में जख्मी सोनू मुंडा की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर नामजद आरोपियों के अलावे घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस ने कार्रवाई की. कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें 10 पुरूष जबकि 5 महिला शामिल है. अनुसंधान के क्रम में पिस्तौल लहराते वाले युवक की पहचान रामकुमार यादव, नामकुम खटाल, थाना-नामकुम जिला- राँची के रूप में हुई थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाब को देखते हुए रामकुमार यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

    पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस किया बरामद

    रामकुमार यादव को रिमांड पर लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने पिस्तौल लहराने की बात कबूल किया. उसकी निशानदेही पर नामकुम खटाल स्थित उसके घर के बगल में उपले की ढेर में छिपाकर रखे गये पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया. पिस्तौल और गोली को जब्त कर लिया गया है. रामकुमार यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत नामकुम थाना में मामला दर्ज किया गया.

    Leave A Comment