• Login / Register
  • Jharkhand

    रांची : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कालू लामा गैंग के 3 गुर्गे को दबोचा

    Ranchi : कालू लामा गैंग के तीन गुर्गे को रांची की बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों गुर्गे के नाम हैं- अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह. इनके पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा गोलियां और 50 हजार रुपये कैश जब्त किये गये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों को अरेस्ट किया गया. ये लोग इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. ऐन वक्त पर पुलिस पहुंची और वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों को हथियार के साथ दबोच लिया. इस बात का खुलासा रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मीडिया के सामने किया. सदर DSP संजीव कुमार बेसरा की देखरेख में बरियातू थानेदार मनोज कुमार, एसआई पूजा विभूति उरांव, एएसआई मुकेश कुमार साह और सिपाही अजीत कुमार सिंह की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है.

    Leave A Comment