साहेबगंज : अरूण सिंह बने झामुमो जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Sahebganj : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह को साहेबगंज का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इसका ऐलान किया. साहेबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जिले के लिए झामुमो जिलाध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य सदस्यों के नामों की सूची जारी की गयी है. केंद्रीय महासचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार साहेबगंज जिला अध्यक्ष अरुण सिंह के अलावा मो मुजम्मिल हक और संजीव सामू हेंब्रम को उपाध्यक्ष, सुरेश टुडू को एक बार फिर से जिला सचिव और सुरेश शाह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इधर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अरूण कुमार सिंह के समर्थकों ने जूलूस निकालकर हर्ष व्यक्त किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल से पोत दिया. अरुण कुमार सिंह झामुमो के 32 वर्षों तक सक्रिय कार्यकर्ता रहे. समय-समय पर पार्टी के विभिन्न पदों को भी सुशोभित किया. पार्टी के एक वफादार सैनिक होने का इनाम जिलाध्यक्ष के रूप में उन्हें मिला है.
पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम : अरूण सिंह
वहीं जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अरुण कुमार सिंह ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जिला संयोजक पंकज मिश्रा और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी को वो ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. अरूण कुमार सिंह साहेबगंज जिला झामुमो अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा, पूर्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, नजरूल इस्लाम राजू अंसारी, सुरेंद्र यादव, मो. शमीम समेत पार्टी कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.
Leave A Comment