साहेबगंज : बिहार पुलिस की कार्रवाई, साइबर अपराधी को दबोचा
Sahebganj : साहेबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर रेलवे स्टेशन के समीप बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. तालझारी थाना प्रभारी के सहयोग से बिहार के नवादा साइबर पुलिस ने कार्रवाई की. मामला नवादा जिले से जुड़ा साइबर अपराध का है. एक शख्स ने नवादा साइबर थाना में मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद उस मोबाइल के माध्यम से 4 लाख 26 हजार आठ सौ रुपए का फ्रॉड किया गया. इस मामले में नवादा साइबर पदाधिकारी सुमित कुमार ने आरोपी युवक को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी युवक के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आई है.
Leave A Comment